पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर को दिया गया ‘’राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड’’
Madhav SandeshNovember 2, 2023
फोटो:- पंडोखर सरकार को नवरत्न अवार्ड प्रदान करते सुघर सिंह आदि
_____
जसवंतनगर (इटावा)। यहां की विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान में आयोजित तीन। दिन के दिव्य दरबार में पधारे सामाजिक व धार्मिक कार्यों में विश्व भर में अपनी पहचान बनाने वाले पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज को इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ‘’राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड’’ देकर सम्मानित किया गया।
पीठाधीश्वर गुरुशरण शर्मा पिछले कई वर्षों से दुःखी, पीड़ितो, रोगियों की सेवा कर रहे हैं, और उनके भूत, भविष्य, वर्तमान में होने वाले घटनाक्रमों से अवगत कराते आ रहे हैं। तथा पीड़ितों की दैहिक दैविक भौतिक समस्याओं का निराकरण करते हैं। उनका उपाय बताते हैं। वह सटीक भविष्यवाणियां करते हैं, जो सच साबित होती रही है।
श्री पंडोखर धाम में गरीबों और श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे भंडारा चलता है, जहां रोज़ हज़ारों लोग मुफ्त पेट भरकर त्रप्त होते है। महाराज जी धार्मिक और सामाजिक कार्यों में योगदान को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (इंडिया) द्वारा उन्हें ‘’राष्ट्रीय नवरत्न अवार्ड’’ दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह, मण्डल सचिव राजीव यादव, ज़िला प्रभारी सर्वेन्द्र कुशवाह, रौली यादव, करुणानिधि, आशीष कुमार, पंकज राठौर, मनोज कुमार, विशाल सिंह भदौरिया, चंद्रप्रताप भदौरिया, कपिल यादव, आयुष कुमार, संदीप भदौरिया आदि मौजूद रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
______
Madhav SandeshNovember 2, 2023