तीसरे दिन आयोजित हुयीं शिव विवाह और माखन चोरी की मनभावन लीलायें 

राजीव बबलू और अजेंद्र सिंह ने की प्रथम आरती

 फोटो :- मयूर नृत्य का विहंगम दृश्य,,  अन्य दृश्य शिव पार्वती के परिणय बंधन के 
_____
________
   जसवंतनगर (इटावा) यहां रामलीला मैदान में चल रही कृष्ण रासलीला में बुधवार  रात बालकृष्ण की माखन चोर लीला का प्रदर्शन किया गया। “मैया मैं नहीं माखन खायो” के साथ रुदन कर जब कृष्ण ने अपनी मां यशोदा को माखन चोरी न करने की अपनी सफाई दी, तो श्रद्धालु गण खूब  हंसे और रोमांचित हुए।

      मोर कुटी  पर राधा और कृष्ण के मयूर नृत्य के साथ तीसरे दिन की रासलीला आरंभ हुई। रामलीला कमेटी के प्रबंधक राजीव गुप्ता बबलू और उप प्रबंधक अजेंद्र सिंह गौर ने जड़ाऊ सिंहासन पर विराजमान राधा और यशोदा नंदन की आरती करके रासलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर रामलीला समिति प्रबंधक और उप प्रबंधक ने  कार्यक्रम में मौजूद  पत्रकारों को राधा कृष्ण से आशीर्वाद दिलवाया।
     रसिक म्यूजिकल ग्रुप एंड रासलीला मंडल ने कृष्ण की लीलाओं को शुरू करने से पूर्व शिव बारात की लीला और भगवान शंकर के विवाह का संपूर्ण प्रसंग शिव बारात को मंच पर प्रदर्शित करके लोगों को शिव पुराण की इस कथा का दर्शन कराया, जिसे देख  श्रद्धालु मदमस्त हो गए।
  करवा चौथ होने के कारण लीला में अपेक्षा कृत भीड़ कम थी, मगर लीलामंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम काफी मनोहारी था
  राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, राजीव गुप्ता, रामनरेश यादव पप्पू, विवेक रतन पांडे, अन्नू गुप्ता, राजकमल गुप्ता आदि ने  तिलक वंदन कर तथा राधा कृष्ण की जोड़ी से पटका  ओढ़ाया। आचार्य सत्यभूषण रसिक जी महाराज ने रास लीला का निर्देशन किया।  आशीष पांडे कृष्ण, खुशी ठाकुर राधा, सुरभि सिंह पार्वती, बलराम यादव  शिव तथा आदित्य कृष्ण ने यशोदा की भूमिका  निभाई।
_____
 *वेदव्रत गुप्ता
_____

Related Articles

Back to top button