मुलायम सिंह यादव की याद में सैफई में बनेगा स्मारक, 22 नवंबर को होगा शिलान्यास
___
सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री और देश के एक बार रक्षामंत्री रहे प्रखर समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव की यादों को चिरस्मरणीय और अमर बनाने के लिए सैफई में उनकी याद में एक स्मारक बनेगा।
नेता जी सैफई की माटी में जन्मे थे। उनका सैफई से बहुत ही ज्यादा लगाव- जुड़ाव जीवन पर्यंत रहा था। सैफई की मांटी से संघर्ष शुरू करते वह राजनीतिक ऊंचाईयों पर पहुंचे थे।
स्मारक का शिलान्यास नेताजी के जन्म दिवस 22 नवम्बर, 2023 को देश भर के वरिष्ठ समाजवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में होगा । बनने वाले स्मारक को 2027 के पहले पहले बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।
नेताजी ने विरासत में देश को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने अथक संघर्ष, जमीनी जुड़ाव की दम पर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। नौजवानों के कंधों पर इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी डाली तथा इसे अपनी अंतिम सांस तक मजबूती प्रदान की ।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद तथा देश के प्रख्यात काव्य हस्ताक्षर उदय प्रताप सिंह यादव ने स्मारक निर्माण की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की है। यह स्मारक 8.3 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। स्मारक में 4.5 एकड़ जमीन पर एक भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है। स्मारक की रूपरेखा में लोककला की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। नेताजी के पुत्र और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस स्मारक की निर्माण से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं का निर्देशन किया है।
*वेदव्रत गुप्ता