विजयदशमी उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 6 उत्सवों में एक प्रमुख उत्सव: रामनरेश
Madhav SandeshOctober 25, 2023
फोटो:- विजयदशमी पर्व पर आरएसएस के कार्यक्रम में शास्त्र पूजा होती हुई
_______
जसवंत नगर (इटावा)।दशहरा पर्व पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी पर्व को बड़े उत्सव के रूप में धूम धाम और जोशोखारोस के साथ मनाया।
नगर के जीजीआईसी कॉलेज में मनाया गया विजयदशमी उत्सव संघ के प्रमुख 6उत्सवों में से साहस, शोर्य, विजयित्व शक्ति का प्रतीक पर्व है।
वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयंसेवक रवींद्रगुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता जिला संघ चालक इटावा रामनरेश शर्मा ने विजयदशमीमनाने के भिन्न भिन्न कारणों की विस्तार से चर्चा की। इनमे देवीदुर्गा द्वारा इसी दिन महिषासुर मर्दन, राम द्वारा रावण का बध,संघ की स्थापना दिन,काम,क्रोध, मोह, अहंकारआदि के दमन का त्याग दिवस आदि विषयों के अलावा बैभवशाली राष्ट्र ,जगद्गुरु बनाने की ओर बढ़ते कदम, अतंकवाद के खिलाफ बनता जनमानस आदि जुड़े विषयों पर उदगार व्यक्त किए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय मुख्य शिक्षक विक्रम शंखवार,प्रार्थना प्रमुख प्रबल प्रताप के अलावा राजकुमार यादव खंडकार्यवाह द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। अमृतवचन विपिन ने प्रस्तुत किया।
गौरव ,नगर कार्यवाह, डॉक्टर राज बहादुर सिंह यादव, ,बलवीर सिंह,भगवान सिंह,राजेंद्र चौहान,सतेंद्र तोमर,आशीष अग्निहोत्री,देवेंद्र,शिशुपाल, सीबू आदि एक सैकड़ा स्वयमसेवक उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वयंसेवक संघ की कार्यकर्ताओं ने और पधारी लोगों ने परंपरा अनुसार शस्त्र पूजन भी किया।
फोटो:- विजयदशमी पर्व पर आरएसएस के कार्यक्रम में शास्त्र पूजा होती हुई
____वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 25, 2023