जसवंतनगर में निकाली गई भोला भंडारी की ऐतिहासिक बारात

*30 से ज्यादा भव्य झांकियां, बैण्ड, डोले, रोड शो

फोटो:- भोला भंडारी शंकर की प्रथम आरती उतारते आगरा के व्यवसाई सुधीर गुप्ता

जसवन्तनगर(इटावा)।नगर  में भोला भंडारी की भव्य बारात लुधपुरा तिराहा से आरंभ होकर नगर भ्रमण को रवाना हुई। नगर में अब तक निकाली गई सभी बरातों की अपेक्षा सर्वाधिक भीड़ भगवान भोले भंडारी की बारात में देखी गई!

  बारात का शुभारंभ जसवंत कस्बे के गौरव सुरेंद्र नाथ गुड वालों के सुपुत्र और आगरा के प्रमुख व्यवसाई सुधीर गुप्ता द्वारा प्रथम आरती उतारकर और भगवान भोला भंडारी की पूजा अर्चना व चरण वंदन करते तथा आशीर्वाद प्राप्त करते किया गया।
   
उनका अभिनंदन शंकर बारात समिति के अध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, खाद वाले, सचिव भोले झा , राजीव गुप्ता राजू,, आयुष गुप्ता एवं कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह, पटका ओढ़ाकर किया। उनके साथ आए उनके भाई लालजी गुप्ता का भी अभिनंदन किया गया। 
मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम आरती उतारने के बाद सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश करते भगवान शंकर की आरती प्रवीण जैन पिंटू,   निक्के जैन आदि द्वारा की गई।
 
बारात में  21 झांकियां, 3 बैंड इसके अलावा कई रोड प्रदर्शन साथ साथ शोभा बढ़ाते और भोला भंडारी की बारात को विहंगम और ऐतिहासिक बनाते चल रहे थे। बारात का जगह जगह  स्वागत, द्वार, द्वार आरती  और पुष्प वर्षा की गई।  
   
शंकर बारात प्रारंभ होने  से पहले स्वयं भगवान शंकर, तथा दो दर्जन से ज्यादा  दैवीय पात्र केला गामा देवी के दर्शनों को पहुंचे थे। बारात लुधपुरा से नदी पुल, बजाज लाइन, सदर बाजार, श्रीकृष्ण बाजार ,पालिका बाजार, होती प्रभु मैरिज होम, सिद्धार्थ नगर , रामलीला रोड, कोतवाली, बड़ा चौराहा, मिडिल स्कूल रोड, महलई टोला, कटरा बुलाकी   दास,कटरा पुख्ता,  फक्कड़ पुरा से गुजरते ऐतिहासिक बिलइया मठ पर संपन्न होगी। रास्ते में  बूटी गौर के हॉस्पिटल और प्रभु मैरिज होम पर भव्य स्वागत किया गया।
  शंकर बारात में पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था  शानदार थी।स्वयं क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी भारी फोर्स के साथ बारात में पैदल चलते झांकियों  को निर्देशित करते चल रहे थे । इस वजह से बारात  शोभा यात्रा काफी शांति से निकली । पुलिस प्रशासन के प्रबंधन की हर किसी ने तारीफ की।
_____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button