चौ. सुघरसिंह ग्रुप में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए “स्कोरका”कक्षाओं का शुभारंभ

     *कंपटीशन तैयारी के लिए अब कोटा, दिल्ली जाने की जरूरत नहीं

_____

फोटो:- चौधरी सुधर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में स्कोरका क्लासेस का उद्घाटन करते ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव
____
 जसवंतनगर इटावा। अत्याधुनिक शैक्षिक सुविधाओं से लैस करने की कड़ी में चौ सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में  छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी  करवाने के उद्देश्य से ग्रुप द्वारा “स्कोरका क्लासेज” का शुभारंभ शनिवार से किया गया। 
      इन क्लासेज के बारे में जानकारी देते ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के जसवंतनगर में छात्र छात्राओं को एक बेहतर और उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म मिल सकेगा ।
          स्कोरका क्लासेज का  उद्देश्य  यह रहेगा कि जो छात्र छात्राएं आज अपनी एकेडमिक पढ़ाई  कर रहे हैं ,वह पढ़ाई के साथ साथ अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए किसी न किसी बेहतर कोचिंग संस्थान में जाने की बजाय यही सुघर सिंह इंस्टीट्यूशन में “स्कोरका क्लासेस” में अपनी तैयारी करें।। इन क्लासेस की कमी को सुघर सिंह ग्रुप ने स्कोरका के माध्यम से पूरा किया है। 
    स्कोरका के अंतर्गत वर्तमान में छात्र छात्राएं एसएससी, पुलिस, टेट ,सीटेट, पैरामेडिकल, बैंकिंग, नर्सिंग  आदि प्रवेश परीक्षाओ एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश ले सकते हैं।        
         स्कोरका के अंतर्गत न केवल सुघर सिंह ग्रुप में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं वरन अन्य जगहों पर पढ़ने वाले छात्र छात्रा भी अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए यहाँ प्रवेश ले सकते हैं। 
        इस मौके पर अनुज यादव ने कहा कि इस संस्थान का प्रयास रहेगा कि जसवंतनगर में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिहे अनुकूल वातावरण, शिक्षक और अन्य सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा सके। इस मौके पर ग्रुप के समस्त निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
____

Related Articles

Back to top button