भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह में सुघर सिंह कालेज और ब्रायटेंड स्कूल टॉप पर रहे
*सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरुस्कार वितरण के साथ समापन
Madhav SandeshOctober 22, 2023
जसवंतनगर(इटावा)। भारत विकास परिषद जसवंतगार की मुख्य शाखा द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह का शनिवार देर शाम भव्यता और पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाविप के प्रांतीय प्रमुख संजय मिश्रा एवं क्षेत्रीय सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ ने आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।
कई घंटे चले समापन समारोह में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने लोकनृत्य एवं एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते सभी का मन मोह लिया। विभिन्न वर्गों के परिणामों को भी घोषित किया गया।
कनिष्ठ वर्ग में ब्राइटएंड एजुकेशनल एकेडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में चौधरी सुघर सिंह कालेज प्रथम स्थान प्राप्त रहा। निर्णायक मंडल में प्रतिभागी विद्यालयो के विशेषज्ञ अध्यापकों को शामिल किया गया था।
चौधरी सुघर सिंह में सांस्कृतिक सप्ताह का पुरस्कार वितरण भी कराया गया। पुरस्कार वितरण में सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को शील्ड और मेडल प्रदान किये गए। सभी को मुख्य अतिथि ने सम्मानित भी किया। भाविप शाखा के पदाधिकारियों और सदस्यों तथा अतिथियों ने विजेताओं को जोरदारी से तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रोत्साहित किया।
परिषद के वरिष्ठतम सदस्य डॉक्टर स्वराज प्रकाश श्रीवास्तव,पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार, मधुर श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, अमरचंद शर्मा, अनुभव यादव, दिनेश चौरसिया, अशोक यादव, सौदान सिंह, शैलेंद्र दुबे एवं शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर संस्थापक ब्रायटेंड पब्लिक स्कूल जसवंतनगर ने उपस्थित रहकर समापन समारोह की व्यवस्थाएं संभालने के साथ कार्यक्रम को सारगर्भित बनाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम बहुत ही प्रशंस जनक एवं मधुर नृत्यों से भरा था। नृत्य और गायन एवं चार दिन के संस्कृत सप्ताह का जब समापन हुआ तो सब उत्साहित थे।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshOctober 22, 2023