एसडीएम और तहसीलदार की छांव तले तहसील में खराब पड़े हैं, हैंडपंप 

 फोटो:- जसवंत नगर की मॉडल तहसील में खराब पड़ा एक हैंडपंप
______
  जसवंतनगर(इटावा)। तहसील बार एसोसिएशन जसवंतनगर के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी इटावा का जसवंत नगर की मॉडल तहसील में पेयजल के जबरदस्त संकट को लेकर उनका ध्यान आकर्षित किया है।

      बताया गया है कि तहसील परिसर में लगे हुए दोनों ही हैंडपंप पिछले कई महीनो से खराब चल रहे हैं। बार एसोसिएशन ने इन हैंड पंपों को लेकर पिछले उप जिला अधिकारी कौशल कुमार को अवगत कराया था। गर्मियों का मौसम होने के बावजूद तब भी उप जिलाधिकारी अथवा तहसीलदार ने इन हैंड पंपों को ठीक करना गवारा नहीं किया था। इस वजह से तहसील परिसर में आने वाले लोगों, अधिवक्ता गणों एवं बैनामा लेखकों को परेशान होना पड़ता है। बहुत से लोग तो अपने साथ अपनी प्यास बुझाने के लिए पेयजल साथ लाते हैं। अथवा खरीद कर अपना गला तर करते हैं।
     तहसील बार एसोसिएशन के सचिव  सोमिल सक्सेना ने बताया है कि हैंड पंपों की खराबी को लेकर कई बार अफसरों का ध्यान आकर्षित किया गया, मगर उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। अफसर तो बिसलरी का वाटर पीकर अपनी प्यास बुझा लेते हैं, जबकि तहसील आने वाले लोगों और फरियादियों को कैस्थ या अन्य स्थानों पर पेयजल की तलाश में भटकना पड़ता है।
  अब अधिवक्ताओं को जिलाधिकारी को  तहसील समाधान दिवस में समस्या से अवगत कराना पड़ रहा है प्रार्थना पत्र पर सभी वकीलों और आम जनता ने हस्ताक्षर किए हैं।
_____
*वेदव्रत गुप्ता
______

Related Articles

Back to top button