राष्ट्रीय सेवा योजना के सेमिनार में मिशन शक्ति की मजबूती पर दिया गया बल
Madhav SandeshOctober 21, 2023
फोटो :- राष्ट्रीय सेवा योजना के सेमिनार में मुख्य अतिथि का सम्मान किया जाता हुआ
_____
जसवंत नगर/सैफई (इटावा)। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैंवरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा इटावा जनपद की सभी एनएसएस इकाइयों के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन शुक्रवार को जिला पंचायत राज महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
सम्मेलन के नोडल अधिकारी डॉ नीरज कुमार के समन्वय और कार्यक्रम अधिकारी रेखा दीक्षित के संयोजकत्व में आयोजित इस सेमिनार मे 556 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतिभाग किया।
मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई, जिसमे पंचायत राज कालेज के प्राचार्य प्रो श्यामपाल एवम जनपद के सभी कार्यक्रम अधिकारी व मुख्य अतिथि एनएसएस क्षेत्रीय निदेशक उत्तर प्रदेश एवम उत्तराखंड ए एस कबीर मौजूद रहे।
श्री कबीर ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला । जनपद इटावा एनएसएस के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की ।
।विशिष्ट अतिथि के रूप एनएसएस राज्य संपर्क अधिकारी प्रो मंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब वक्त आ गया है जब हमे वास्तव में कार्य करते हुए महिलाओं को उनके उचित सम्मान और स्वावलंबन हेतु प्रयास करने होंगे। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में इटावा एनएसएस की प्रतिभागिता हेतु तारीफ की । विशिष्ट अतिथि के रूप जुड़े क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो रिपुदमन सिंह जी ने अयोजन हेतु बधाई तथा सभी का आवाहन किया कि सभी स्वयसेवक मिशन शक्ति के कार्यक्रमों में बड़चड़ कर प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एनएसएस समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा ने अपनी बधाई देते इटावा के सभी कार्यक्रम अधिकारियों को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी। कुलपति जी और कुलसचिव की भी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रमाकांत रॉय , डॉ अनुपम सिंह , डॉ डॉली रानी ने मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा एवं महिलाएं, महिला अपराध जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्राओं हेतु आयोजित परामर्श सत्र में जिज्ञासाओं का जवाब दिया । अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो श्यामपाल सिंह ने सभी छात्रों को अपने अपने घर , परिवार और समाज में महिलाओं एवम बालिकाओं के सम्मान करने एवम उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार का विरोध करने हेतु प्रेरित किया ।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ नीरज कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया। संचालन रेखा दीक्षित ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव , डॉ मुरली कुमार , डॉ धर्मेंद्र सिंह , डॉ रश्मि गुप्ता का सक्रिय सहयोग रहा ।
*वेदव्रत गुप्ता
_____
Madhav SandeshOctober 21, 2023