मलेरिया- डेंगू ,वायरल को लेकर कई गांवों में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर
* शिविरों में उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह भी पहुंची
Madhav SandeshOctober 20, 2023
।
फोटो:- ग्राम तमेरी में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर और निरीक्षन को पहुंची उप जिलाधिकारी जसवंत नगर दीप शिखा सिंह
जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र में मलेरिया डेंगू वायरल आदि रोगों के फैलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को नगला विष्णु, नगला तमेरी, धौलपुर ,भगवानपुरा आदि गांवों में जागरूकता शिविर लगाये गये।
इन शिविरों में ढाई सौ मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर के प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार ने बताया है कि 200 मरीजो के ब्लड सैंपल भी जांच के लिए लिए गए हैं। दवाऐं भी वितरित की गई।
शिविरों में डॉक्टर सुशील कुमार के अलावा डॉ आशीष, डॉक्टर कामिनी ,आईटी बृजेंद्र पाल, अनीश फार्मासिस्ट, उदयवीर, अमित आदि मौजूद रहे।
तमेरी गांव के शिविर में उप जिलाधिकारी दीपशिखा सिंह भी पहुंची। उन्होंने लोगों का हाल-चाल जाना। और उपस्थित खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग और सहायक देवेंद्र सिंह को साफ सफाई और दवा छिड़काव के निर्देश दिए।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshOctober 20, 2023