दबंगों द्वारा पटक पटक कर की गई मारपीट से मरणासन्न युवक की मृत्यु

      *लुधपुरा मोहल्ले में शोक, आरोपी दबंग फरार

फोटो :– झगड़े की  वीडियो फोटो। इनसेट में मौत के शिकार हुए शिवनारायण शाक्य की फाइल फोटो
जसवंतनगर(इटावा)। राम बारात 14 अक्तूबर की रात  लुधपुरा मोहल्ला में दबंगों द्वारा पटक  पटक कर पीटे गए एक 40 वर्षीय  युवा मजदूर की इलाज दौरान सैफई पीजीआई में शुक्रवार तड़के मौत हो गई
      दबंगों द्वारा की गई  मारपीट को  पुलिस ने साधारण धाराओं में दर्ज कर चार अभियुक्तों में  से सिर्फ महिला आरोपी को गिरफ्तार कर  जेल भेजा था। बकाया  पुलिस की गिरफ्त से बचने को फरार हो गए थे।
    मौत के मुंह में चले गए मोहल्ला लुधपुरा निवासी शिवनारायण शाक्य की पत्नी  संगीता ने  घटना के बाद सबेरे रिपोर्ट दर्ज कराते कहा था कि रात 11 बजे करीब मोहल्ले के ही  नामजदों ने मिलकर पटक पटक कर और लात घूंसों, चाकुओं, बेल्ट और पत्थरों  से उसके पति को मारा पीटा है, जिससे वह  गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गए हैं ।उन्हें इलाज  के लिए सैफई पीजीआई  ले जाया गया है। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई थी और नगर में वायरल है।
 शिवनारायण शाक्य की हालत पहले ही दिन से खतरे में थी। उसे होश नहीं आया। सुबह  तड़के साढ़े तीन बजे करीब उसकी मौत हो गई। 
मृतक शिवनारायण नगर के नदी पुल पर  फोटो स्टूडियो  चलाने वाले और बौद्ध आर्मी की प्रदेश  इकाई के पदाधिकारी सतीश शाक्य का भाई और किसान लोक राम शाक्य का बेटा था। अपने पीछे वह तीन बच्चों को छोड़ गया है। इस घटना में नामजद कराये गए आरोपियों में से राहुल, अभिषेक  (अभी), मोन्टी, आदि आरोपी फरार हैं। शिवनारायण की मौत से लुधपुरा मोहल्ले में दिन भर शोक  छाया रहा। पोस्टमार्टम के बाद आए  शव का देर शाम अंतिम संस्कार किया गया।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button