मिशन शक्ति के चतर्थ चरण में सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी में निकली जागरूकता रैली
एकेडमी की राष्ट्रीय सेवा योजना ने निकाली

*
______
फोटो- चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल अकादमी जसवंतनगर से नारी सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली निकलती हुई
फोटो- चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल अकादमी जसवंतनगर से नारी सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली निकलती हुई
जसवंतनगर(इटावा)। नारी सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण में चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों व कालेज विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को जागरुकता रैली का आयोजन किया ।
रैली का शुभारंभ चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव , डॉयरेक्टर, डॉ०संदीप पाण्डेय,प्राचार्य डॉ० जितेंद्र यादव व अशांक यादव हनी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में छात्र छात्राओं ने नारी सशक्तिकरण और मिशन शक्ति के उद्देश्यों से संबंधित नारे लगाते जनमानस को जागरूक किया। रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के निर्देशन में किया गया।
रैली के माध्यम से सभी स्वयंसेवको द्वारा महिला अधिकारों,महिला सशक्तिकरण आदि बिंदुओं पर समाज को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
____
*वेदव्रत गुप्ता