बेसिक स्कूलों की कुश्ती-वॉलीबॉल में दस संकुलों के पचासी बच्चों ने भाग लिया

फोटो:- खिलाड़ियों से परिचय लेते खंड शिक्षा अधिकारी
_____
जसवंतनगर (इटावा)।बेसिक स्कूलों की ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय कुश्ती एवं वालीबॉल ट्रायल, प्रतियोगिता का आयोजन यूपीएस जसवन्तनगर के परिसर में आयोजित किया गया जिसका।
प्रतियोगिताओं का उद्घाटन खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
10 न्याय पंचायतो से लगभग 50 बालक एवं 35 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता बालक ,बालिका वर्ग में आयोजित हुई।
बालक वर्ग कुश्ती 20 से 25 किलोग्राम भार वर्ग में मयंक धरवार विजेता, हरमन जनकपुर उपविजेता रहे।बालिका वर्ग के इसी वजन वर्ग में में मुमताज यूपीएस जसवन्तनगर विजेता रही।
25 से 30 किलोग्राम में बृजेन्द्र कुंजपुर विजेता सुखवीर बलैयापुर उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में ज्योति यूपीएस जसवन्तनगर विजेता रही। बालक वर्ग 30 से 35 किलोग्राम भारवर्ग में गौरांश नगला रामजीत विजेता, शिवानन्द जैनपुर नागर उपविजेतारहे। बालिका वर्ग में इश्मा नगरक्षेत्र विजेता घोषित हुई।
35 से 40 किलोग्राम भारवर्ग बालक वर्ग में सागर नसीरपुर बहादुरपुर विजेता, अफजल मीरखपुर पुठिया उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में नंदनी महलइ विजेता रही।
40 से 45 किलोग्राम भारवर्ग बालक में दिलीप भैसरई विजेता रहे। 40 से 45 किलोग्राम वर्ग में अमन मड़ैया फकीरे विजेता प्रांशु भैसरई उप विजेता घोषित हुये।
बॉलीबाल बालक वर्ग में मीरखपुर पुठियाँ राजा टीम विजेता भीखनपुर नेम सिंह टीम उप विजेता रही। बालिका वर्ग में शिवानी टीम मीरखपुर पुठियाँ विजेता सोनम टीम जैनपुरनागर उपविजेता रही। समस्त ट्रायल राजेश जादौन के नेतृत्व में हुए।
कार्यक्रम में अरशद हुसैन, उमेश चन्द्र यादव, मनोज कुमार, बलबीर यादव , नितिन यादव संजेश कुमार श्रीप्रकाश भारद्वाज अखिलेश कुमार पंकज यादव ने सहयोग किया।
*वेदव्रत गुप्ता
____