जसवंतनगर कस्बा के मुख्य हिस्से में5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

जसवंतनगर(इटावा)। आरंभ होने जा रहे रामलीला महोत्सव को लेकर विद्युत लाइनों के रखरखाव तथा निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के वास्ते रामलीला रोड पर शनिवार को बिजली की जर्जर केबिलों और तारों का अनुरक्षण कार्य होगा।
इसके चलते 33/11केवी विद्युत उपकेंद्र कैस्त से टाउन वन फीडर की विद्युत सप्लाई सुबह 5:00 से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी। टाउन वन फीडर अंतर्गत नगर के मोहल्ला कटरापुख्ता, कटराबुलाकीदास,गुलाबबाड़ी,यादवनगर,रामलीला रोड,नगरपालिका, होमगंज, पड़ावमंडी आते हैं। यह जानकारी उपखंड अधिकारी विद्युत ए के सिंह ने दी है।
___
*वेदव्रत गुप्ता