इटावा! लाइन लॉस रोकने और राजस्व बढ़ाने कब उद्देश्य से की जा रही विद्युत चेकिंग रोकने के क्रम में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शक्ति भवन लखनऊ से आई लिस्ट के रोस्टर के अनुसार चलाया गया चेकिंग अभियान
चेकिंग के दौरान हाई पोटेंशियल फीडर शकुन्तला नगर पर 22 लोगो कार्यवाही की गई
जिसमे 5 लोगो को केबल बायपास करके विधुत चोरी करते पकड़ा गया। इन पर धारा 135 में कार्यवाही की गई
17 उपभोक्ताओं को घरेलू संयोजन से वाणिज्यिक (दुकान) का उपयोग करते पकड़ा गया जिनकी धारा 126 में कार्यवाही की गई और 4 उपभोक्ताओं के विधुत संयोजन की भार बढ़ाया गया, 6 बड़े उपभोक्ताओं के विधुत संयोजन बकाये पर काटे गए जिसमे 4 उपभोताओ ने मौके पर विधुत बिल जमा करा दिया
जांच टीम में उपखण्ड अधिकारी तृतीय गगन अग्निहोत्री, उपखण्ड अधिकारी प्रथम पीयूष मौर्य, विजीलेंस प्रभारी मनोज कुमार, अवर अभियंता राजेंद्र सिंह, राजकमल, टीजी 2 नवल कुमार, पुस्पेंद्र, अनिल राठौर,विपिन, प्रभारी निरीक्षक गंधर्व सिंह, अनुराग त्रिपाठी आदि मौजूद रहे ।