रामगोपाल के भाई के शांति यज्ञ में अखिलेश यादव , डिंपल, आजम समेत हजारों लोग शरीक
*नम आंखों से रामगोपाल सबकी करते रहे आगवानी *दिन भर श्रद्धांजलि अर्पित करने लोग सेफई पहुंचते रहे

फोटो:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वर्गीय अतर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शांति यज्ञ चलता हुआ। मौजूद प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव , मोहम्मद आजम खान आदि
___
सैफई/जसवंत नगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के भाई के निधन के बाद शुक्रवार को आयोजित शांति यज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव,पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान, सांसद डिंपल यादव समेत हजारों लोगों ने सैफई पहुंचकर भाग लिया । यज्ञ में आहुतियां समर्पित करने के साथ स्वर्गीय आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि व्यक्त की।♦

ज्ञातव्य है कि प्रोफेसर साहब के बड़े भाई 96 वर्षीय अतर सिंह यादव का रविवार को निधन हो गया था। वह स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार के सबसे बुजुर्ग सदस्य थे। उन्होंने सबसे लंबी आयु पाई थी। उनके निधन से सैफई परिवार समेत पूरी सैफई इलाका शोक में डूब गया था, क्योंकि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मुलायम परिवार को यह दूसरा बड़ा दैवीय झटका लगा था।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने अपने परिजनों के साथ यज्ञ में प्रथम आहुतियां दी। यह क्रम दोपहर तक चलता रहा ।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी इस बीच पहुंचे और उन्होंने स्वर्गीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ-साथ शांति यज्ञ में आहुतियां डाली।देर शाम तक लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने सैफई पहुंचते रहे।
____
*वेदव्रत गुप्ता
____