चौ सुघर सिंह महाविद्यालय में विधिक सेवा ने आयोजित कराई आर्ट & ड्राइंग प्रतियोगिता
विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

फोटो:- विधिक सेवा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता हुआ
जसवन्तनगर (इटावा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश एवं सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चौधरी सुघर सिंह महाविद्यालय जसवंतनगर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में काफी जोशो खारोश भाग लेते हुए उत्कृष्ट चित्रकला का प्रदर्शन किया गया। बाद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम को महाविद्यालय की तरफ से पुरस्कृत किया गया। विधिक सेवा विधिक सेवा द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
प्रतियोगिता का निर्देशन डायरेक्टर डॉक्टर संदीप पांडेय द्वारा किया गया।
प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र यादव, आशीष यादव, हनी यादव आदि द्वारा 100 से ज्यादा बच्चों को अपनी अपनी पसंद की चित्रकला बनाने के दौरान निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधिक सेवा का स्टाफ पी एल बी राजेंद्र सिंह व लालमन आदि उपस्थित रहे ।
___
*वेदव्रत गुप्ता