बकेवर, इटावा। लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा नहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान नहर के बहाव में डूबकर घायल हुए युवक का सातवें दिन उपचार के दौरान मौत हुई।

लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम दुर्गापुरा निवासी पुष्करिणी उर्फ बल्लू पुत्र रामस्वरूप ट्रक ड्राइवर की नौकरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। 28 सितंबर को गांव में गणेश महोत्सव के दौरान स्थापित की गई गणेश प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए गांव के ग्रामीणों के साथ जैतपुरा स्थित भोगनीपुर नहर पर गया था। प्रतिमा विसर्जन करते समय वह भी नहर में नहाने के लिए उतरा था नहर में पानी का तेज बहाव होने के वह पानी में ठहर नहीं पाया और पानी के साथ बहकर वहीं डूब गया था। मौके पर मौजूद तैराक युवकों ने तुरंत ही पानी से बहार अचेतावस्था में निकाल लिया था। उसके स्वजन उसका उपचार कराने के लिए जिला चिकित्सालय ले गये थे जहां उसकी गंभीर हालत देखकर चिकित्सकों ने उपचार के लिए पीजीआई सैफई के लिए भेजा था जहां उपचार के सातवें दिन बुधवार को सुबह उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर गांव में आते ही कोहराम मच गया वहीं उसके स्वजनों का बुरा हाल है। मृतक की पत्नी ने रोते बिलखते बताया कि उसके दो पुत्र और एक पुत्री है और परिवार का भरण-पोषण मृतक ड्राइवर की नौकरी करके करता था उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी और बच्चे बेसहारा हो गए।

 

Related Articles

Back to top button