इटावा! विद्युत का लाइन लास कम करने और राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग द्वारा चलाया जा रहा चेकिंग अभियान
इसी के तहत आज अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल और अधिशाषी अभियन्ता प्रथम श्रीप्रकाश के निर्देश मे उपखंड अधिकारी पियूष मौर्या और अवर अभियंता तथा प्रवर्तन दल इटावा की संयुक्त टीम द्वारा 33/11 के0वी0 उपकेन्द काली वाहन से संबंधित क्षेत्र छैराया मे अभियान चलाया
लाइन लास कम करने के लिए विद्युत चोरी पकड़ने हेतु चलाये गए अभियान में 2 लोग चोरी करते पाए गए जिनके खिलाफ धारा 135 में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है
इस दौरान गलत विधा में 2 कनेक्शन चलते पाये गये तथा 6 कनेक्शन की भार वृद्धि की गयी।