मदनलाल इंस्टीट्यूशन की वर्षा राठौर ने डी फार्मा में किया डिस्ट्रिक्ट टॉप
Madhav SandeshSeptember 16, 2023
फोटो:-डी फार्मा के टॉपर्स डायरेक्टर डॉक्टर उमाशंकर के साथ
_____
इटावा, 16 सितंबर| सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस इटावा में अध्यनरत डी फार्मा के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने पिछले वर्षों की भांति इस बार भी अपनी श्रेष्ठता साबित की है|
एसएमजीआई. के फार्मेसी विभाग की होनहार छात्रा वर्षा राठौर ने एक 81.6 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त कर अपने संस्थान का गौरव बढ़ाया है| उक्त परीक्षा परिणाम की जानकारी विस्तार से देते हुए सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के डायरेक्टर डॉ.उमाशंकर शर्मा ने बताया है कि इस बार भी इंस्टीट्यूशन का बी.टी.ई.बोर्ड लखनऊ का डी फार्मा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है, जिसमें डी फार्मा द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्षा राठौर ने 81.6 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं विमल प्रताप सिंह एवं शालिनी ने 80.66% अंकों के साथ द्वितीय ,सुप्रिया गौतम ने 80.4 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, रोहिणी यादव ने 78.9% अंकों के साथ चतुर्थ एवं अमीषा पटेल ने 78.33 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है | इसी प्रकार डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा प्रिया वर्मा ने 78% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं पूनम यादव एवं राघवेंद्र कुमार ने 77.01% अंकों के साथ द्वितीय, मोहम्मद सिफेटेन ने 76.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, रिंकल पाल ने 76.3 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ एवं निखिल कुमार तथा मयंक कुमार ने 76 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया है|
संस्थान के इस शानदार परिणाम के लिए सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने संस्था के डायरेक्टर डॉ.उमाशंकर शर्मा सहित समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए सभी छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है|
___
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshSeptember 16, 2023