राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में पंजीकरण 19 सितंबर तक

____
 जसवंतनगर(इटावा)।होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र मुंबई के द्वारा  पूरे भारतवर्ष में  आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड में प्रतिभा  के लिए प्रथम चरण के रूप में राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड कार्यक्रम में कक्षा 8 से कक्षा 12 तक विज्ञान विषय के बच्चों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2023 है।
    भारत सरकार द्वारा आयोजित यह ओलंपियाड कार्यक्रम फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी, खगोल विज्ञान, तथा जूनियर साइंस के लिए प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है
   राष्ट्रीय ओलंपियाड कार्यक्रम के जिला समन्वयक हिंदू विद्यालय जसवंतनगर के भौतिक प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि कक्षा 8 से 10 तक के बच्चे जूनियर साइंस के लिए तथा कक्षा 11 और 12 के बच्चे फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी तथा खगोल विज्ञान के लिए आवेदित  कर सकते हैं
   यह ओलंपियाड परीक्षा 26 नवंबर को जनपद इटावा के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर चार पालियौ में संपन्न होगी 
विद्यार्थी निम्न वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
______वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button