*इटावा:-* जनपद के समाजसेवियों को कोशाम्बी जिले में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी दिवस पर आयोजित गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में सम्मनित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मानवीय न्यायमूर्ति इलाहाबाद (प्रयागराज ) हाई कोर्ट, गौतम चौधरी, विशिष्ट अतिथि कौशाम्बी डी० एम० सुजीत कुमार (IAS), विशिष्ट अतिथि कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव (IPS), विशिष्ट अतिथि आर०एस० वर्मा रिटायर्ड IAS प्रमुख सचिव संस्कृति, यू0 पी0 मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों के उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले लोगो को मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति इलाहाबाद (प्रयागराज ) हाई कोर्ट द्वारा मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में इटावा के अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रेसीडेन्ट अतुल निगम व नगर अध्यक्ष विकास राजपूत ऐरिया सेकेट्री वेलफियर अरविन्द कुमार व नीलेश पाल को भी सम्मानित किया गया है। अतुल निगम ने कई बच्चों को उनकी फीस जमा कराकर व मानसिक बढ़ावा देकर law, इंजीनियरिंग, B.TECH व MBA एवं BA करवा करे है। कई युवकों का विवाह सम्पन्न कराया है। अतुल निगम व विकास राजपूत मुख्य रूप से साक्षरता को बढ़ावा देने व क्रिमनलों के खिलाफ कार्यवाही करवाने का कार्य प्रमुखता से करते है।
Related Articles
कवि रोहित चौधरी को राष्ट्रीय कवि संगम का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।वह कवि संगम बुंदेलखंड प्रांत के पहले से अध्यक्ष भी हैं।राष्ट्रीय अध्यक्ष
November 19, 2024
इटावा पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की है ।
November 19, 2024
चुनाव आयोग तुरंत इस बात का संज्ञान ले कि उप्र में शासन-प्रशासन पक्षपात पूर्ण रवैया अपना रहा है और मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बाँटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा है। ये एक तरह से संविधान द्वारा दिये गये वोटिंग के अधिकार को छीनने का ग़ैर-क़ानूनी कृत्य है। इसे एक अपराध की तरह दर्ज करके तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा माननीय सर्वोच्च से ये अपील होगी कि वो स्वतः संज्ञान लेते हुए पक्षपाती शासन-प्रशासन को निष्पक्ष चुनाव कराने का निर्देश दे। @SpokespersonECI @CEOUP #SupremeCourt #AllahabadHighCourt
November 19, 2024