सागर ढाबा के पास रेल ट्रैक पर युवक युवती के शव मिले
*प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या का अनुमान

फोटो :- फाइल फोटो मृतका रूबी
_____
जसवन्तनगर(इटावा)। यहां रेलवे ट्रैक पर भोगनीपुर नहर पुल और सागर ढाबा के पास एक 19 वर्षीय युवती तथा एक 22 वर्षीय युवक के शव रेल की डाउन पटरियों से बरामद हुए हैं ।
समझा जाता है दोनों ने प्रेम प्रसंग में असफल रहने से किसी तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की है। युवती की शिनाख्त उसके पास से मिले आधार कार्ड और उसके परिजनों ने कर दी। वैदपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौलीकला के तुलसीराम राजपूत की बेटी रुवी(19) शनिवार सुबह कॉलेज की कहकर घर से निकली थी। बाद में वह अपने ताऊ गोविंद सिंह निवासी पचावली रोड इटावा पहुच गई थी। शाम को वह अपने घर बरौली के लिए चली थी मगर वह घर नही पहुची। परिजनों ने उसकी तलाश की, मगर पता नही चला।
शनिवार रात प्रभारी निरीक्षक थाना जसवन्तनगर मुकेश सोलंकी को सूचना मिली कि सागर होटल के पीछे दो शव पड़े हुए है। वह घटनास्थल पर पहुंचे तो दोनों शव आठ कदम की दूरी पर कटे हालत में पड़े थे ,तलाशी ली तो युवती के पास से आधार कार्ड मिला, जिस पर युवती का नाम रूबी था ।जिसके जरिए मृतका के परिजनों को सूचना दी गई । रविवार की सुबह तड़के पहुंचे पिता तुलसीराम लोधी ने बताया कि शनिवार को कॉलेज जाने की बात कहकर सबेरे 9 बजे वह घर सेनिकली थी।
युवक के शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया।बाद में पुलिस ने दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
_____
फोटो :- फाइल फोटो मृतका रूबी
_____