01 परिवार में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया

 01 परिवार में पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाय

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा प्रार्थीनी निशा देवी पत्नी दिनेश कुमार ग्राम पीपीगंज टोला सपहिया थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर के प्रकरण पर लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच जो भी मनमुटाव हुआ था, पति व पत्नी को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया है । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दुसरे के साथ रहने को राजी हो गये । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे । इस प्रकरण में काउंसलर श्री योगेंद्र कुमार गौड़, परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर प्रभारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान, आरक्षी रेनू उपाध्याय, आरक्षी रंजू मिश्रा, आरक्षी रीतू सिंह, आरक्षी अनीता यादव की भूमिका सराहनीय रही । आदि के द्वारा सफल प्रयास कर इस मामले को देखा गया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Related Articles

Back to top button