मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिला योजना बैठक

इटावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जुलाई को मन की बात के 103वें संस्करण के दौरान एक अनोखे विचार का हवाला दिया था। उन्होंने अमृत महोत्सव समारोह के दौरान श्मेरी माटी- मेरा देशश् अभियान की घोषणा की थी। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ मंचासीन गणमान्यों द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित करके हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी सत्यपाल सिंह ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा एक अतिमहत्वाकांक्षी अभियान देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के सम्मान में चलाया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के जिला संयोजक व जिलामहामंत्री अरुण अन्नू गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 से लेकर 13 सितंबर तक सांसद विधायक, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मिलकर जनपद की समस्त ग्राम सभाओं के प्रत्येक घर से अमृत कलश में मिट्टी का संग्रह करेंगे एवं नगर पालिका क्षेत्र में प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर से एक चुटकी चावल एकत्र करेंगे। संचालन जिलामहामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रमाकांत शर्मा, गोपाल मोहन शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, रमेश राजपूत, दिलीप मिश्रा, हरिओम दुबे, गोविंद शर्मा सहित जिला पदाधिकारी, मण्डल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चाओ के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button