250 यूनिट बिजली मुफ्त हेतु एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
इटावा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम एसडीम को दिया।
ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं को 250 यूनिट बिजली निशुल्क दिया जाना अति आवश्यक है, जब उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए अन्य प्रदेश पंजाब, राजस्थान मध्य प्रदेश, दिल्ली में निशुल्क घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली दी जा रही है। आम जनमानस की मांग को आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल आपसे मांग करता है। जिला प्रभारी मनोज अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले वाहन यात्रा के रूप में सैकड़ों की संख्या में व्यापारियों ने कचहरी पहुंचकर अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का काम किया है। जिला प्रवक्ता इकरार अहमद ने कहा उत्तर प्रदेश में बिजली चेकिंग के नाम पर आम जनमानस का शोषण किया जा रहा है आये दिन चेकिंग एवं बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। जिलामहामंत्री धर्मेंद्र जैन ने कहा उत्तर प्रदेश की सरकार को जनहित में यह फैसला लेना बहुत आवश्यक है जब अन्य प्रदेशों में बिजली मुफ्त मिल सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। ज्ञापन देने वालों में सर्वेश चौहान, जिला वरिष्ठउपाध्यक्ष हरिशंकर पटेल, डॉ. संतोष राठौर, नरेंद्र सिंह कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, युवा प्रदेशमंत्री पंकज कुशवाह, लल्लू वारसी, जिला उपाध्यक्ष सतीक मंसूरी, विकास गुप्ता विक्की, बृजेश मिश्रा, प्रवीण द्विवेदी, राहुल अवस्थी, विकास शाक्य, सनी कुशवाहा, सलमान राईन, मन्नान राईन, मोहम्मद साजिद, अशोक कुमार सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।