भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के पदाधिकारियो द्वारा जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन पत्र एसडीएम कुमार सत्यमजीत को सौपा गया।* *इटावा/भरथना*
*भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के पदाधिकारियो द्वारा जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन पत्र एसडीएम कुमार सत्यमजीत को सौपा गया।*
*इटावा/भरथना*
*तहसील परिसर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा0 भानु प्रताप सिंह,प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर कानपुर मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता भाटिया व जिलाध्यक्ष इटावा विपिन तोमर की अगुवाही में धरना प्रदर्शन किया गया, मांग की गई कि किसानों की समस्याओं व जल्द समाधान किया जाए। इसके लिए यूनियन पदाधिकारियो द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन पत्र एसडीएम कुमार सत्यमजीत को सौपा गया।*
*ज्ञापन पत्र में बेरीखेड़ा गांव के पीड़ित किसान का 18 बीघा खेत नॉली नही होने के कारण खाली पड़ा होना बताया गया कहा गया है कि नक्से में दर्ज नॉली पर कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर रखा है,पीड़ित की शिकायत के बाद अब तक कोई कार्रवाई नही की गई।*
*रमायन महमूदपुर गांव के कुछ किसानो की भूमि संकरणीय कराने के लिए फ़ाइल कई दिनों अटकी है,जिस पर जरूरी कार्रवाई की जाए।*
*ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में तालाब की समस्या बनी हुई है,ग्राम पंचायत बिजोली में कोटा डीलर की अनियमितताओ की जांच कराई जाए आदि समस्याओं का जल्द निस्तारण की मांग की गई। यूनियन पदाधिकारियो द्वारा किसानो की समस्याओ का जल्द निस्तारण नही होने पर एक अक्टूबर को चक्का जाम किया जाएगा।*
*एसडीएम ने किसान नेताओं को समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया।*