डॉ. विद्याकांत तिवारी को “साहित्य महोपाध्याय” सम्मान मिलने पर इटावा में हर्ष* —————————————————- *शुभचिंतकों ने दीं बधाइयां, 19 सितंबर को होगा अभिनंदन*
*डॉ. विद्याकांत तिवारी को “साहित्य महोपाध्याय” सम्मान मिलने पर इटावा में हर्ष*
—————————————————-
*शुभचिंतकों ने दीं बधाइयां, 19 सितंबर को होगा अभिनंदन
********************************
*इटावा। कर्मक्षेत्र महाविद्यालय इटावा के यशस्वी प्राचार्य रहे हिंदी के विद्वान, शिक्षाविद् डॉ. विद्याकांत तिवारी को हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग द्वारा हिन्दी साहित्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये “साहित्य महोपाध्याय” सम्मान दिए जाने पर उनके शुभ चिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है और इटावा आगमन पर आगामी 19 सितंबर को राहतपुर स्थित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में उनका सम्मान समारोह किए जाने की घोषणा भी की है।*
*चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान के मंत्री राजेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि डॉ तिवारी हमारे संस्थान के अध्यक्ष और भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा के संरक्षक भी हैं, इसलिए, हम सबके लिए भी यह बहुत ही गौरव एवं सम्मान की बात है। उन्होंने बताया कि डॉ. विद्याकांत जी को ” साहित्य महोपाध्याय” का उक्त सम्मान 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा। इसके बाद जब श्री तिवारी इटावा आयेंगे तो आगामी 19 सितंबर को राहतपुर स्थित श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय में चौधरी शंकर दयाल दीक्षित स्मारक संस्थान, चौधरी रघुराज सिंह स्मारक संस्थान तथा भारत विकास परिषद धर्मार्थ सेवा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. तिवारी का भव्य सम्मान समारोह में अभिनंदन किया जायेगा।*
*शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में इटावा जनपद ही नहीं, प्रदेश, देश और विदेशों में भी उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉ. विद्याकांत तिवारी को हिंदी साहित्य का यह विशिष्ट सम्मान मिलने पर उनकी कर्मभूमि इटावा के शैक्षिक, साहित्यिक एवं सामाजिक क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है और उनके शुभचिंतकों ने उन्हें अपनी हार्दिक बधाइयां दी हैं , जिनमें केके त्रिपाठी, आचार्य महेश चंद्र तिवारी, महेश कुमार बाथम, विनोद त्रिपाठी, महेश तिवारी अलकापुरी, कौशल चंद्र चतुर्वेदी, सीबी मिश्रा, आलोक रायजादा, डा. पीयूष पांडे, डा. जेके तिवारी, बी एन मिश्रा, धीरज अग्निहोत्री, जगमोहन शुक्ला, पवन शर्मा, श्रीमती आशा दुबे, उत्तरा दीक्षित, सुशीला तिवारी, गणेश ज्ञानार्थी, देवेश शास्त्री, सुधीर मिश्र प्रमुख हैं।*