उ0अपील / अनुरोध उ0 प्र0 उधोग व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल, महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष गुरु भेज सिह भेजा, जिला उपाध्यक्ष अशोक सतह चौहान ने
अपील / अनुरोध
उ0अपील / अनुरोध
उ0 प्र0 उधोग व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल, महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष गुरु भेज सिह भेजा, जिला उपाध्यक्ष अशोक सतह चौहान न केन्द्र सरकार व्दारा घरेलू गैस सिलेन्डर के दाम दो सौ रुपये प्रति सिलेन्डर व उज्जवला योजना वाले ऊपभोगताओं को चार सौ रुपये प्रति सिलेन्डर की राहत देने की घोषणा, का स्वागत करते हुऐ कहा कि इससे निश्चित आम लोगों को राहत मिलेगी।
अनन्त अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, डा0 आशीष दीक्षित , प्रत्यूष वर्मा, सुनील जैन ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि विद्दुत नियामक आयोग व्दारा प्रति यूनिट 1.09 रूपये तक बिध्दुत दरें बढाने का प्रस्ताव रखा है पर हस्तक्षेप कर बिध्दुत दरें बढाने पर अपनी सहमति न दें का अनुरोध किया । बैसे ही पहले से प्रति यूनिट दरें अधिक हैं। एक किलो बाट पर मिनिमम, 600/- और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नो सो से एक हजार रुपये आ रहा है। दो किलो बाट के कनैक्शन पर आम घरों में 1500/- से 1600/-/ तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर दो हजार से अधिक आ रहा है। ऐसे में अब और अधिक प्रति यूनिट दरें बढाना जन हित में नही है।
अनन्त अग्रवाल ने यह भी मांग कि कि बिभाग व्दारा बिभिन्न कम्पनियों के जो मीटर आम उपभोगताओं के यहां लगाये जा रहे है वह अलग अलग यूनिट निकालते है, तेज गति से चलते हैं। इनकी प्रमाणिकता की जांच उच्च अधिकारियों, व्यापरियों मन्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक दो उपभोगता के लगे मीटर पर अन्य मीटरों को एक साथ लगाकर तेज गति से भागने की भ्रम की, स्थिति को दूर करने की भी मांग रखेगा।
अनन्त अग्रवाल, मनीष गुप्ता, राजेन्द्र सिह वर्मा, प्रिंस अग्रवाल, शिवाकिंत दुवे, राजीव वर्मा कल्लू, तरूण सिह, शिव मंगल सिह भदौरिया ने आम जनता से मांग कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखन ऊ में उनकी बेबसाइट के माध्यम से या ज्ञापन के माध्यम से बिध्दुत दरें न बढाये जाने की आपत्ति अवश्य दर्ज करायें। व्यापार मन्डल सोमबार को व्यापार मन्डल के पदाधिकारियों के साथ बिध्दुत दरें न बढाये जाने, स्थानीय स्तर पर बिध्दुत चोरी रोकने के नाम पर बिजलेन्सटीम के साथ कुछ जे ई व एस डी ओ की कार्यशैली व उनकी जांच की मांग करेगा। चैकिंग के नाम पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विभाग ने चैकिंग का जो तरीका बना रखा है के दौरान उपभोताओं से भय दिखाकर लूट व अवैध कमाई का जरिया बना रखा है इन पर भी अचानक छापा डालकर अबैध कमाई को पकडा जाये और भ्रष्ट व काफी, समय से जमे बिभाग में लोगों को जिले से हटाने आदि की मांग रखेगा। प्र0 उधोग व्यापार मन्डल के जिलाध्यक्ष अनन्त अग्रवाल, महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष गुरु भेज सिह भेजा, जिला उपाध्यक्ष अशोक सतह चौहान ने केन्द्र सरकार व्दारा घरेलू गैस सिलेन्डर के दाम दो सौ रुपये प्रति सिलेन्डर व उज्जवला योजना वाले ऊपभोगताओं को चार सौ रुपये प्रति सिलेन्डर की राहत देने की घोषणा, का स्वागत करते हुऐ कहा कि इससे निश्चित आम लोगों को राहत मिलेगी।
अनन्त अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, डा0 आशीष दीक्षित , प्रत्यूष वर्मा, सुनील जैन ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि विद्दुत नियामक आयोग व्दारा प्रति यूनिट 1.09 रूपये तक बिध्दुत दरें बढाने का प्रस्ताव रखा है पर हस्तक्षेप कर बिध्दुत दरें बढाने पर अपनी सहमति न दें का अनुरोध किया । बैसे ही पहले से प्रति यूनिट दरें अधिक हैं। एक किलो बाट पर मिनिमम, 600/- और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर नो सो से एक हजार रुपये आ रहा है। दो किलो बाट के कनैक्शन पर आम घरों में 1500/- से 1600/-/ तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर दो हजार से अधिक आ रहा है। ऐसे में अब और अधिक प्रति यूनिट दरें बढाना जन हित में नही है।
अनन्त अग्रवाल ने यह भी मांग कि कि बिभाग व्दारा बिभिन्न कम्पनियों के जो मीटर आम उपभोगताओं के यहां लगाये जा रहे है वह अलग अलग यूनिट निकालते है, तेज गति से चलते हैं। इनकी प्रमाणिकता की जांच उच्च अधिकारियों, व्यापरियों मन्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक दो उपभोगता के लगे मीटर पर अन्य मीटरों को एक साथ लगाकर तेज गति से भागने की भ्रम की, स्थिति को दूर करने की भी मांग रखेगा।
अनन्त अग्रवाल, मनीष गुप्ता, राजेन्द्र सिह वर्मा, प्रिंस अग्रवाल, शिवाकिंत दुवे, राजीव वर्मा कल्लू, तरूण सिह, शिव मंगल सिह भदौरिया ने आम जनता से मांग कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लखन ऊ में उनकी बेबसाइट के माध्यम से या ज्ञापन के माध्यम से बिध्दुत दरें न बढाये जाने की आपत्ति अवश्य दर्ज करायें। व्यापार मन्डल सोमबार को व्यापार मन्डल के पदाधिकारियों के साथ बिध्दुत दरें न बढाये जाने, स्थानीय स्तर पर बिध्दुत चोरी रोकने के नाम पर बिजलेन्सटीम के साथ कुछ जे ई व एस डी ओ की कार्यशैली व उनकी जांच की मांग करेगा। चैकिंग के नाम पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विभाग ने चैकिंग का जो तरीका बना रखा है के दौरान उपभोताओं से भय दिखाकर लूट व अवैध कमाई का जरिया बना रखा है इन पर भी अचानक छापा डालकर अबैध कमाई को पकडा जाये और भ्रष्ट व काफी, समय से जमे बिभाग में लोगों को जिले से हटाने आदि की मांग रखेगा।