चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज में  बिना फीस के कोचिंग का उद्घाटन

    *मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अंतर्गत  कोचिंग 

____

फोटो:-चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि आदित्य यादव तथा प्राचार्य शैलेंद्र शर्मा को बधाई देते हुए
 जसवंतनगर/सैफई(इटावा), 30 अगस्त। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैंवरा में  शिक्षा रत साधनहीन एवं वंचित छात्र-छात्राओं को आईएएस, पीसीएस, नीट आदि की तैयारी करने के लिए बाहर कोचिंग करने नहीं जाना होगा, न ही इसके लिए भारी भरकम फीस देकर तैयारी करनी पड़ेगी। छात्र-छात्राएं अपने  महाविद्यालय कैंपस में ही अच्छे प्रतिभावान  प्राध्यापकों से कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।
     यह बात चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज, हेंवरा में “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना” के अंतर्गत उद्घाटन एवं अभिप्रेरण समारोह  में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं आईसीए के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री आदित्य यादव ने बुधवार को कही है। 
     मुख्य अतिथि आदित्य यादव  ने इस योजना को अथक श्रम करके लाने में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र शर्मा, उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ अरविंद यादव एवं पूरे महाविद्यालय परिवार  के प्राध्यापकों को साधुवाद दिया। प्राचार्य को इसी प्रकार से कॉलेज को आगे बढ़ाने हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी।
   इस अवसर पर आगंतुकों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने,आत्मविश्वास को जगाने,  तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन एवं अभिप्रेरणा से संबंधित बातें बताई और महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
 प्राचार्य डॉ शैलेंद्र शर्मा 
ने समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन,  प्रबंध समिति के अध्यक्ष  विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव एवं अन्य सदस्यों का आभार एवं अनुग्रह  ज्ञापित करते हुए बताया कि हम प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की प्रेरणा एवं सक्रिय सहयोग से ही महाविद्यालय में पूर्व में रोजगार मेले का आयोजन, भारत सरकार द्वारा प्रदत्त स्टार योजना एवं अब निशुल्क कोचिंग आदि को लाने में सफल हो सके हैं।
    इस अवसर पर मुख्य रूप से उप प्राचार्य डॉ फतेह बहादुर सिंह यादव, मुख्य अनुशासक डॉ अरविंद यादव, डॉ नीरज यादव, डा के के यादव, डॉ जान मोहम्मद, 
डॉ भोला सिंह,  डॉ दिलीप यादव, हर्ष मौर्य, समाज कल्याण विभाग से पंकज यादव, डॉ राजीव बिश्नोई, डॉ  शीलेंद यादव, डॉ सतीश कुमार आदि के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज कुमार ने किया।
____
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button