किसानों की फसलों का “डिजिटल सर्वे” उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में आरंभ
* दो गांव परसौआ और मोहब्बतपुर जसोहान चयनित
Madhav SandeshAugust 30, 2023
फोटो:-जसवंतनगर क्षेत्र के मोहब्बत पुर जसोहन गांव में एक खेत पर फसल का डिजिटल सर्वे करते हुए उप जिलाधिकारी कौशल कुमार
________
जसवंतनगर(इटावा)। किसानों द्वारा अपने खेतों में बोई जाने वाली फसलों और किसानों के पास उपलब्ध सिंचाई आदि संसाधनों का डिजिटल सर्वे बुधवार से जसवंत नगर क्षेत्र में उप जिलाधिकारी कौशल कुमार के नेतृत्व में आरंभ हो गया।
डिजिटल सर्वे के लिए अभी जसवंतनगर क्षेत्र के दो गांव मोहब्बतपुर जसोहन और परसौआ गांवों को चयनित किया गया है। उप जिलाधिकारी ने इन्हीं दो गांव में से एक मोहब्बतपुर जसोहन पहुंचकर डिजिटल सर्वे शुरू किया।
यह सर्वे एग्रिस्टैक योजना के अंतर्गत फसलों का डिजिटल सर्वे की किसानों के लिए लाभकारी प्रक्रिया है।यह योजना भारत सरकार की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत है, जो भविष्य में समस्त कृषि फसलों के सर्वे डिजिटल रूप में कराने की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम होगा।
उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अभी तक गांवों में लेखपाल जाकर बोई जाने वाली रवी ,खरीफ आदि फसलों, उनकी सिंचाई संसाधन, पैदावार, उसमें प्रयोग होने वाले बीजों और खाद आदि की जानकारी एकत्रित कर रिकॉर्ड तैयार करते थे ,जो फिजिकली राजस्व और कृषि विभाग के आंकड़ों के काम आता था।
अब डिजीटली यह आंकड़े एकत्रित कर सरकार तक पहुंचाये जायेंगे। इसमें फसल काल 3 महीने, 6 महीने वर्ष भर आदि के आंकड़ों के साथ हर किसान द्वारा बोई और पैदा की जाने वाली फसल का विस्तार से रिकॉर्ड डिजीटली दर्ज होगा, जो किसानों की उन्नति तथा उनके लिए सरकार द्वारा योजनाएं बनाने में महत्वपूर्ण योगदान अदा करेगा।
उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, कानूनगो सुखराम के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल ,ग्राम प्रधान आदि भी मौजूद थे ।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshAugust 30, 2023