इटावा! शहर के फर्रुखाबाद रेलवे क्रॉसिंग पर बने पैदल पुल की बनने के बाद से आज तक सफाई नही हुई। पुल बने 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी जहां से प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आवागमन हो उसकी एक भी दिन सफाई नही हुई है। सपा नेता उदयभान सिंह ने कहा कि जबकि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है और हाल ही में स्वतंत्रता दिवस भी निकला है। लेकिन प्रशासन का इस पुल पर कोई ध्यान ही नही है। नगर पालिका परिषद के अधिकारी कहते है कि पुल की सफाई की जिम्मेदारी रेलवे की है और रेलवे को अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी नही है। फर्रुखाबाद फाटक पर बने पैदल पुल पर व्याप्त गंदगी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय भान सिंह यादव ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि एफ ओ बी पुल बने लगभग दो वर्ष होने के बाद एक भी बार सफाई न होना ये दर्शाता है कि जो आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान सफाई अभियान चलाया जा रहा था वह मात्र दिखावे के लिये है। सफाई की जिम्मेदारी रेलवे या नगर पालिका परिषद कोई लेने को तैयार नही है और आम जनमानस गन्दगी से निकलने को मजबूर है।