टीवी उन्मूलन में जसवंतनगर के निजी चिकित्सक मदद को आगे आये

     *टीवी रोगियों को सरकार मुफ्त दवाएं और ₹500 खाते में देती है

____
फोटो:- जसवंतनगर के चिकित्सक शिव गौर और योगेश एलानी टीवी रोग उन्मूलन में सहयोग का भरोसा देते हुए
____
___
    जसवंत नगर इटावा। राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे क्षय रोग(टीबी) उन्मूलन अभियान और 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए चल रहे कार्यक्रम के के लिए यहां नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों का सहयोग लिया गया है और नगर के दो प्रमुख चिकित्सकों ने इस अभियान को सफल बनाने और सहयोग में पूरा योगदान देने का वादा किया है।               इसके लिए सोमवार को जसवंतनगर की क्षय रोग इकाई ने क्षेत्र में निजी क्षेत्र के चिकित्सकों के द्वारा देखे जा रहे टीबी रोगियों की नोटिफिकेशन को बढ़ाने के लिए जिला पीपीएम समन्वयक निर्मल सिंह  चिकित्सकों से सीधा संपर्क साधा। 
नगर के सुप्रसिद्ध शिव क्लीनिक एवं सिंधी मेडिकल हॉल का भ्रमण किया गया।  डॉ शिव गौर एवं डॉ योगेश एलानी से अपील की गई कि शासनादेश के अनुसार निजी क्षेत्र के चिकित्सक जो टीबी का ईलाज कर रहे, वह मरीजों का नोटिफिकेशन  करना अनिवार्य  होने के कारण रिकॉर्ड यहां की इकाई को भी उपलब्ध कराएं।   टीबी मरीजों से उनके  बैंक खाते और आधार की छाया प्रति लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीबीएचवी जितेंद्र कुमार को नियमतः कमरा नंबर 4 में जमा  कराएं, ताकि मरीजों को समय से निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जा सके।
     निर्मल सिंह ने अपील की कि टीबी के मरीजो के साथ कोई  भेदभाव और लांछन नहीं  लगाना चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को 2 सप्ताह से अधिक खांसी है, बलगम आ रहा है, वजन कम हो रहा है, शाम को पसीना आता है, बुखार आ रहा है, आदि लक्षण है, तो वह निकट के स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क बलगम की जांच करा सकता है।
     टीबी रोग की पुष्टि होने पर दवा पूर्णता निशुल्क प्रदान की जाती है।
टीबीएचवी  ने यह भी कहा कि टीबी का मरीज अपना बैंक अकाउंट व आधार की छाया प्रति कमरा नंबर 4 में खुद जमा करा सकता है, ताकि समय से डीबीटी के द्वारा निश्चय पोषण योजना का लाभ मरीज को दिया जा सके।₹500 प्रतिमा मरीज के खाते में सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
जिसमें सरकारी व निजी क्षेत्र में सभी टीबी रोगियों को डीवीटी के माध्यम से ₹500 प्रति माह खाते में दिए जाते हैं।
 डॉ शिव गौर और डॉ योगेश सैलानी ने छय रोग उन्मूलन में पूर्ण सहयोग का वायदा किया है। साथ ही कहा है कि सरकार के क्षय रोग उन्मूलन में वह बढ़-चढ़कर अपने  चिक्तसीय ज्ञान का सहयोग करने को तन मन धन से तैयार हैं।
____
फोटो:- जसवंतनगर के चिकित्सक शिव गौर और योगेश सैलानी टीवी रोग उन्मूलन में सहयोग का भरोसा देते हुए
____

Related Articles

Back to top button