सभासद की शिकायत ईओ से की गई

 

बकेवर, इटावा। कस्बा के मोहल्ला अम्बेडकर नगर में हो रहे गली के निर्माण में मानक वाहिन कार्य की सभासद द्वारा शिकायत होने पर शुक्रवार को अधीशाषी अधिकारी व जेई द्वारा मौके पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे व कुछ खामिया पाये जाने पर उन्होने नाराजगी प्रकट की साथ ही ठेकेदार को सही ढंग से निर्माण कार्य करने की चेतावनी भी दी इस दौरान कई बार्डों के सभासद मौके पर उपस्थित रहे।

कस्बा बकेवर के मोहल्ला अंबेडकरनगर के सभासद विकास रमन द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत पत्र मैं बताया कि अंबेडकरनगर में नूरी मस्जिद से लेकर महेन्द्र दोहरे के प्लाट तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा घाटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुऐ अधीशाषी अधिकारी संजय पटेल व जेई राजेश दीक्षित ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं अधीशाषी अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिल रही थी जिसका संज्ञान लेकर अम्बेडकर नगर में चल रहे सड़क निर्णाण कार्य का निरीक्षण किया मौके पर खराब ईट मिली उक्त को लेकर ठेकेदार को ईट हटाने का निर्देश दे दिया गया है। खराब ईट का प्रयोग ढलान बनाने के लिऐ किया जा रहा था प्रथम दृष्टिया भ्रम की स्थिति हो रही थी जिसका मौके पर निस्तारण किया गया है बाकि गली के हो रहे निर्माण कार्य का समय समय पर निरीक्षण जेई द्वारा किया जाता रहेगा। निरीक्षण के दौरान सभासद पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, सभासद दीपक राजपूत, सभासद अमर सिंह सभासद मोहम्मद कामिल सहित अन्य सभासद मौके पर उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button