बेसिक स्कूलों में रही “मेरी माटी- मेरा देश” कार्यक्रम की धूम

   *बीआरसी से कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी    *अकलेश सकलेचा ने दिखाई झंडी

फोटो:- तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाते अकलेश सकलेचा

जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अधिकांस प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में गुरुवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन आयोजनों की श्रंखला के तहत आयोजित  “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की धूम रही और जगह जगह प्रभात फेरी और रैलियां निकाली गई।

    जसवंत नगर विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कंपोजिट विद्यालय जसवंत नगर के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने तिरंगा यात्रा रैली “मेरी माटी- मेरा देश” के तहत निकालते हुए नगर की सड़कों को भारत मां की जय जयकार से गुंजायमान कर दिया।
     जसवंतनगर बीआरसी परिसर से निकाली गई प्रभात फेरी तिरंगा यात्रा को हरी झंडी खंड शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा ने दिखाई। इसी के साथ ही कदमताल करते हुए छात्र और छात्राएं नगर की सड़कों पर निकल पड़े। उनके हाथों में देश प्रेम से ओतप्रोत तख्तियां और भारत की आन और शान के प्रतीक राष्ट्रीय भी ध्वज थे।
      झंडी दिखाने से पूर्व एबीएसए सकलेचा ने अपने संबोधन में सभी छात्र और छात्राओं को आजादी की जंग से जुड़े प्रसंग सुनाते, उनमें जोश का संचार किया। 
प्रभात फेरी रैली नगर की प्रमुख सड़कों से गुजरती हुई कमपोजिट विद्यालय में ही आकर संपन्न हुई।           रैली में खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश कुमार सकलेचा, वरिष्ठ शिक्षक  विनोद यादव, अरशद हुसैन, सरन बाबू, प्रीती शुक्ला, नेहा, किरन, बीआरसी स्टाफ विमल कुमार, हंसराज, शिवबहादुर, शशांक, आदर्श पांडेय, सुबोध, नकुल कुमार, कैलाश, राजकुमार, विमलेश ,रवि आदि संग चल रहे थे।
_____
फोटो:- तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाते अकलेश सकलेचा

Related Articles

Back to top button