महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई व्यवस्था करायी जाये- एडीएम

 

इटावा। हर घर तिरंगा एवं मेरी माटी मेरा देश, व अमृत वाटिका, हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 77 वां स्वाधीनता दिवस समारोह परम्परागत रूप से सादगी, हर्षाेल्लास एवं आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को गरिमामयी ढंग से आयोजित किया जाये, शहीद स्थलों, पार्काे में लगी महापुरूषों की मूर्तियों की सफाई व्यवस्था करायी जाये, 14, 15 अगस्त की रात्रि में सभी सरकारी भवनों तथा इमारतों व स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक इमारतों को प्रकाशमान किया जाये।

उक्त निर्देश अपरजिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित बैठक में दिये। उन्होने बताया कि 15 अगस्त 2023 को प्रातः 6.30 बजे स्कूली छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी को प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु ग्रामो, नगरो, उपनगरो में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा व्यवस्था की जायेगी। प्रातः 8ः00 बजे सरकारी तथा गैर-सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज में पुष्पों की पंखुड़ियां बााँधकर फहराया जायेगा तथा झण्डा-अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जाये साथ ही राष्ट्रीयता एकता की शपथ दिलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके आश्रितों को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम कलक्टेªट मुख्यालय पर किया जायेगा। इस अवसर पर एसपी क्राइम, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार गोंड, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गीताराम, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button