इटावा। वर्षाजल के बेहतर प्रबंधन के लिए सरकार और समाज दोनो को जुटना होगा सरकार व्यवहारिक नीतिया वनाये समाज बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करे यह बात भारतीय जनता पार्टी के कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत ने जनपद इटावा के ब्लॉक बढ़पुरा के कांधनी ग्राम पंचायत कर ग्राम उदई में अमृत सरोवर के पास वृक्षारोपण के दौरान कही।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वर्षा जल संरक्षण और प्रवधंन की की परम्परागत तकनीक पर ध्यान देना होगा हमे वर्षाजल की प्रत्येक बूद को वरूण देवता का प्रसाद समझकर सहेजकर रखना होगा पानी को खुले वाजार मे उतारने की जरूरत नही हे इसे मानव कल्याण का माध्यम बनाकर रखना होगा । हमें प्रकृति का संवर्धन करना होगा तथा पेड़ पौधों को लगाकर वातावरण को शुद्ध रखना हो जो कि भविष्य की पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है। वर्तमान युग विकास का है विकसित होने की होड़ में दिन प्रतिदिन पेड़ो का कटान कर प्रकृति का दोहन किया जा रहा है भाजपा विकास के विरोध में बिल्कुल नही है लेकिन भाजपा द्वारा समय समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए संकल्पित है। वृक्षारोपण के दौरान ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, मधु तोमर, शरद तिवारी, दिवारीलाल राजपूत, सर्वेश राजपूत, दानिश अंसारी सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें।