उत्पीड़न से तंग 40 दिन पूर्व ब्याही विवाहिता द्वारा आत्म हत्या

*पिता ने लगाए संगीन आरोप

फोटो:- विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इनसेट में विवाहिता की फाइल फोटो
जसवंतनगर(इटावा)। मात्र 40 दिन पूर्व ब्याही एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर अपने मायके में आत्महत्या कर ली।

     
भैसान गांव की निवासिनी कीर्ति (23 वर्ष)पुत्री अखिलेश कुमारी की शादी पिछली 29 मई को ग्राम कुंजपुरा,थाना सिरसागंज, जिला फिरोजाबाद निवासी पंकज कुमार के साथ हुई थी। कीर्ति को 8 दिन पूर्व ही उसके पिता उसकी ससुराल कुंजपुर से मायके भैसान लाए थे।          सोमवार की शाम साढ़े 5 बजे के करीब कीर्ति ने आत्महत्या के इरादे से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जब घर वालों को पता चला, तो वह उसे गंभीर अवस्था में तुरंत  जसवंतनगर के एक अस्पताल ले गए, जहां कुछ देर बाद जब उसकी हालत में सुधार हुआ, तो वह उसे घर ले आए, मगर रात 3 बजे हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई।
     अपनी बेटी द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने को लेकर उसके पिता अखिलेश कुमार ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने दहेज में और रुपयों की मांग को लेकर शादी के बाद से ही कीर्ति का उत्पीड़न शुरू कर दिया था। जबकि दहेज में उसने नगदी जेवरात, एक गाड़ी तथा खेत अपनी इकलौती बेटी की खुशियों के लिए ससुरालियों को दिया था। उसने यह भी बताया कि बेटी को ससुराली जन शादी के तुरंत बाद से ही उत्पीड़ित करने लगे थे। पति पंकज उसके साथ मारपीट करता था, जिसके निशान भी बेटी के चेहरे पर थे। बेटी जब से मायके आई थी, वह अपने पति को बराबर फोन कर रही थी, लेकिन पति फोन नहीं उठाता था। इस वजह से वह गहरी डिप्रेशन में चली गई  और पति व ससुरालयों के व्यवहार  से दुखी होकर उसने  जहर खाकर अपनी जान दे दी। 
    मौके पर पहुंची जसवंत नगर पुलिस ने मृतका कीर्ति का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। 
थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि पोस्टमार्टम के बाद मामले की तफ्तीश करके दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पिता की ओर से उन्हें एक तहरीर मिली है।
*वेदव्रत गुप्ता
____
___

Related Articles

Back to top button