निलोई की बिजली शहरी फीडर से हटाकर ग्रामीण से जोड़ने को लेकर आक्रोश

      *जूनियर इंजीनियर पर भ्रामक आख्या देने का आरोप

निलोई की बिजली शहरी फी
जसवंतनगर(इटावा)। जसवंतनगर कसवाची सटे निलोई की विद्युत व्यवस्था शहरी टाउन फीडर से हटाकर ग्रामीण विधुत फीडर से जोड़ने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
 उन्होंने इस को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल, ऊर्जा मंत्री, तथा जिलाधिकारी इटावा से शिकायत की है।
  शिकायतकर्ताओ का कहना है कि उनकी विद्युत आपूर्ति टाउन क्षेत्र से वर्तमान में की जा रही है, जिसका ग्राम वासियों द्वारा विद्युत बिलों को निर्धारित दरों से भुगतान किया जा रहा है।  इसकी शिकायत  जनसुनवाई में भी की गई थी, परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा भ्रामक आख्या देकर उनके साथ छल किया गया है। 
   अव विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी द्वारा  जबरन गांव की कई वर्षों से चल रही शहरी लाइन को हटाकर पीटीडब्ल्यू धनुआ की लाइन बनाकर उससे  निलोई की बिजली को जोड़ा जा रहा है। 
    ग्रामीणों भ्रामक आख्या देने वाले सतेंद्र अवर अभियंता  की जांच कराकर दोषी पर सख्त कार्यवाही करने की माग की है। साथ ही जब तक जाच नही हो जाती तब तक विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य को रोकने हेतु आदेश पारित करने की भी माग की गई है।
   शिकायत करने वालो में ग्राम प्रधान कुशुमलता,संदीप कुमार, आशा रानी, प्रमोद कुमार ,सुरजन सिंह, राधेश्याम, निलेश कुमार, मुनेश कुमार ,जितेंद्र कुमार, धनीराम ,शब्बीर खान ,सत्येंद्र ,आशीष देव, रामनरेश आदि सहित एक सैकडा से ज्यादा लोगो ने हक्ताक्षर किए है।
____

Related Articles

Back to top button