मोहम्मदपुर गांव में  चरागाह को अवैध कब्जे से कराया मुक्त

फोटो:ही मोहम्मदपुर गांव में  चरागाह को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाता
______
जसवंतनगर(इटावा) । तहसील प्रशासन ने बीते कई बर्षो से अवैध कब्जे की शिकार  पशु चरागाह को जेसीबी चलाकर अवैध कब्जे से मुक्त कराया है।
गत  15 जुलाई को तहसील दिवस में शाहिद पुत्र सलीम निवासी मोहम्मदपुर ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुये कहा था कि ग्राम के गाटा संख्या 51 रकवा 0.5120 जो राजस्व अभिलेखो मे पशुचर भूमि(चरागाह) के नाम से अंकित है, जिस पर गांव के कुछ दबंग लोग घूरा, गंदगी आदि डालकर अवैध रूप से कब्जा किये हुये है।  उक्त ग्राम सभा की भूमि पर कुछ लोगो ने अस्थायी निर्माण भी करा लिया है। शिकायती प्रार्थना पत्र को गंम्भीरता से लेते हुये उपजिलाधिकारी कौशल किशोर ने तहसीलदार प्रभात राय को भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये गए।
    मंगलवार को तहसीलदार प्रभात राय लेखपाल अनूप यादव ,जहीर खांन के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे, जिन्होने ग्राम सभा भूमि का सीमाकंन कराया तथा बाद मे जेसीबी से अवैध कब्जे को हटवाकर कब्जाधारियो को कडी चेतावनी देते हुये कहा कि यदि सरकारी भूमि पर पुनः किसी ने भी अवैध कब्जा करने की कोशिश की तो कडी से कडी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।
____

Related Articles

Back to top button