डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय जेईई काउंसलिंग से भी जुड़ा

 

इटावा। जनपद इटावा नगर में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी महाविद्यालय अब सीधे जेईई काउंसलिंग से भी जुड़ गया है उक्त विशेष सूचना को साझा करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता (डीन) प्रो0 डॉ एन के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह महाविद्यालय के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि, हमारे यहां पिछले वर्ष से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एवं मेकेनिकल इंजीनियरिंग के जो तीन डिग्री पाठयक्रम सफलता पूर्वक संचालित किए जा रहे है अब उनमें जेईई मेंस की काउंसलिंग के माध्यम से भी प्रवेश लिया जा सकता है। अब इन तीनों प्रमुख पाठ्यक्रमों में कोई भी छात्र या छात्रा प्रवेश लेना चाहे तो हमारे इटावा नगर क्षेत्र में स्थित इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय को अपनी प्रवेश चयन सूची में चयनित कर सीधे प्रवेश ले सकते है। उन्होंने बताया कि,हमारे इस महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए वे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो, अन्य किसी कालेज या विश्विद्यालय में उपलब्ध होती है, साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारे महाविद्यालय के लगभग 70 प्रतिशत छात्र छात्राओं को अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट भी मिल चुका है अतः आगामी 24 जुलाई से पुनः शुरू होने जा रही काउंसलिंग में छात्र छात्राएं चंद्रशेखर आजाद विश्वविद्यालय कानपुर इटावा कैम्पस को चयनित कर यहां प्रवेश सकते है। हमारे डिग्री कोर्स में प्रवेश लेने के बाद सरकार द्वारा जो भी सुविधाएं प्रदत्त होंगी वे सभी छात्र छात्राओं को नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related Articles

Back to top button