पौधरोपण महाअभियान के तहत जसवंतनगर इलाके में 40% पौधरोपण
*उप जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लगाए दर्जनों पौधे
Madhav SandeshJuly 22, 2023
फ़ोटो:- जैनपुर नागर में पौधा रोपित करते एसडीएम कौशल कुमार, तहसीलदार प्रभात राय तथा बीआरसी पर पौध रोपण करते खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा
जसवंतनगर(इटावा)। प्रदेश भर में आरंभ हुए पौधारोपण महाअभियान के तहत जसवंतनगर विकास खंड के 61 गांव में शनिवार को वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया, इसके लिए 154025 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमे पहले दिन 40 प्रतिशत पौधे रोपित किए गए।
क्षेत्र के प्रत्येक गांव को 2525 पौधे रोपित करने के लिए दिए गए थे, मगर पौध रोपित करने के प्रति ग्राम प्रधानों ने ज्यादा रुचि नहीं दिखाई और पौधे रोपण की औपचारिकता के लिए मात्र फोटोग्राफी कराकर इस महा अभियान की इतिश्री कर दी।
खंड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा के निर्देशन में समस्त प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वन विभाग द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए थे तथा लक्ष्य के सापेक्ष 165 विद्यालयो को 1320 पौधे वितरित किए गए जिन्हें रोपित किया गया।
खंड विकास अधिकारी श्वेता गर्ग ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र में पहले दिन 46200 पौधा रोपित किये गए है, लेकिन इस कार्यक्रम को लगातार चलाकर लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
____
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 22, 2023