समाजसेवी डॉ. हरीशंकर को किया सम्मानित

इटावा। डॉ. हरीशंकर पटेल को हाल ही में देश की विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाली प्रतिष्ठित संस्था मैजिक बुक आफ रिकार्ड द्वारा डाक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के उपलक्ष्य में प्राथमिक विद्यालय सूखाताल विकास खण्ड बढ़पुरा में राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्मान समारोह का आयोजन किया।

डॉ. हरीशंकर पटेल-राज्यपाल द्वारा सम्मानित, अध्यक्ष समाज उत्थान समिति, इटावा को प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत ने शाल उढ़ाकर एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मनीष चौधरी इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला चौहान एवं अशोक कुमार यादव, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय बूसा ने संयुक्त रूप से डॉ. हरीशंकर पटेल को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। प्रदीप कुमार राजपूत शिक्षा मित्र, अनिल कुमार इचार्ज प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय रायपुरा , बीरेन्द्र सिंह भदौरिया-अध्यक्ष चम्बल घाटी विनोबा भावे जनकल्याण संस्थान एवं अशोक कुमार राजपूत छाया कार ने बुकें प्रदान कर स्वागत व सम्मान किया डॉ. हरी शंकर पटेल ने 30 बर्षों से अपने आपको समाज सेवा के लिए निरन्तर रूप से समर्पित किया है। कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह न करते हुए डॉ॰ पटेल जी ने असहाय व बंचितों की बढ -चढ कर सेवा की ।शहर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वयं सेनेटाइजर कार्य किया । इसी क्रम में डॉ ०पटेल जी ने प्राथमिक विद्यालय सूखाताल में स्वयं आकर विद्यालय परिसर का सेनेटाइज किया साथ ही विद्यालय में विभिन्न अवसरों पर उपस्थिति होकर छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी वितरण की एवं आत्म रक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण दिलाया साथ ही पौधारोपण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति , स्वच्छ भारत अभियान , सड़क सुरक्षा याता-यात, बेटी बचाओं बेटी- पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, आदि सरकारी विभागों का सहयोग करते हुए जन कल्याण योजनाओं के प्रति छात्रों के साथ साथ जन मानस को जागरुक किया ,दिब्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराया साथ उनके दिब्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सराहनीय सहयोग प्रदान किया । डॉ० हरी शंकर पटेल जी को सम्मानित कर हम सभी अपने आपको गौरवान्वित होने का अहसास करते है।

Related Articles

Back to top button