डीएम, एसएसपी ने चौपाल लगाई
इटावा। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के विभिन्न बाढ प्रभावित क्षेत्रों पर राहत चौपाल आयोजित कर ग्राम वासियों को किसी भी आपदा के समय बाढ प्रबंधन एवं राहत व बचाव कार्य के संबंध में अवगत कराया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न बाढ प्रभावित क्षेत्रों पर राहत चौपाल का आयोजन किया। इन चौपालों में जन समुदाय के लोगों व ग्राम प्रधान के साथ-साथ पुलिस, राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, पशुपालन, पंचायती राज, बाल विकास व पुष्टाहार, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, कृषि, ग्राम विकास, खाद्य व रसद विभाग व उर्जा विभाग आदि अन्य विभागों के क्षेत्रीय ग्राम स्तरीय कर्मचारी एवं प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया। इस दौरान राहत चौपाल का मुख्य उद्देश्य मुख्यतः आपदाओं से होने वाली हानियों को रोकना, कम करना तथा ग्रामीण स्तर तक आम जनमानस को संभावित बाढ़ के दुष्प्रभाव से बचाना बताया गया इसके साथ ही भविष्य में घटित होने वाली आपदाओं के प्रति जागरूक कर लोगों को सचेत कराया तथा ग्राम वासियों को किसी भी आपदा के समय विभिन्न टॉल- फ्री नं. पर संपर्क कर अवगत कराने हेतु आग्रह किया।