चोरी की योजना बनाते 6 सदस्य गिरफ्तार 

इटावा। पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुये चोर गिरोह के 6 सदस्यों को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 18 जुलाई की रात्रि को थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही थी, इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर भरथना ओवरब्रिज से 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4 चाकू, प्लास, पेंचकस, लोहे की रॉड, चाबियों का गुच्छा, आरी की पत्ती तथा टॉर्च बरामद की गयी। जिसके सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम लोग इन औजारों का प्रयोग ताला, दरवाजा व शटर तोडकर चोरी करने में करते हैं तथा सामान को बेचकर लाभ कमाते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तांे मंे फारूख उर्फ अर्जुन पुत्र इमरान निवासी बाबू जी की बगिया थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद हाल पता पीर बंगाली मस्जिद मेवाती टोला थाना कोतवाली, 2. इमरान उर्फ कालिया पुत्र रमजानी निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली, सलमान पुत्र स्व. शेरू निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली, सुल्तान पुत्र मुन्ना निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली, जीशान पुत्र रमजानी निवासी मेवाती टोला, इकलाख उर्फ इकवाल पुत्र कल्लू निवासी मेवाती टोला थाना कोतवाली आदि है। पुलिस टीम मंे निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ.नि. इमरान फरीद, दयानन्द पटेल, का. अक्षय कुमार, हे.का. शमसुल हसन, विवेक कुमार, राजवीर सिंह, जितेन्द्र, शोभित सोनकर, आकाश यादव, रंजीत सिंह रहे। सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Back to top button