पीएम को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा
इटावा। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के आवाहन पर विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ इटावा ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को को ज्ञापन दिया स अभिकर्ताओं की मांगों में प्रमुख रूप से अभिकर्ताओं का कमीशन बढ़ाया जाये, सुकन्या सम्रद्धि योजना, महिला सम्मान योजना, पीपीएफ आदि योजनाओं में भी अभिकर्ताओं को कमीशन दिया जाये, अभिकर्ताओं की एजेंसी का नवीनीकरण स्थायी किया जाये स सरकार द्वारा पुनरू नई कमेटी का गठन किया जाये जिसमें वित्त मंत्रालय, डाक विभाग, लोक सभा और राज्य सभा, अभिकर्ताओं के राष्ट्रीय संगठन नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एसोसियेशन का भी प्रतिनिधित्व होना चाहिए स अभिकर्ता संघ इटावा के जिला अध्यक्ष करुणा कर त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, महामंत्री डॉ. सुशील सम्राट, संरक्षक शिव कुमार गुप्ता, राम नरेश पोरवाल, विवेक विसारिया, प्रदीप त्रिपाठी, राहुल यादव, राघवेंद्र त्रिपाठी, संजय मिश्रा, आत्माराम श्रीवास्तव, अजीत त्रिपाठी, संदीप गुप्ता, महावीर जैन, नीरज मिश्रा, शशि गुप्ता, शालिनी वर्मा, सुनीता कुमारी, संगीता दुबे, पुष्प लता, रुचि दुबे आदि आरडीएस, एवं एसएएस अभिकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।