दिव्यांग एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत ने गांव का मान बढ़ाया
भरथना, इटावा। अपनी जान की परवाह न करते हुए दोस्त की जान बचाने की खातिर रेल दुर्घटना में अपना बाँया हाथ गंवाने वाले स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत साम्हों के ग्राम नगला विधी निवासी दिव्यांग एथलेटिक्स खिलाड़ी अजीत सिंह यादव ने एक बार फिर देश के साथ इटावा जनपद व भरथना तहसील सहित अपने गांव को गौरवान्वित किया है। दिव्यांग खिलाड़ी अजीत सिंह यादव ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चौम्पियनशिप पेरिस 2023 में भाला फेंककर 65.41 अंक प्राप्त उपरान्त प्रथम स्थान पाकर एक और गोल्ड मैडल भारत के नाम सुपुर्द किया।
पेरिस में बीती 17 जुलाई को सम्पन्न हुई विश्व पैरा एथलेटिक्स चौम्पियनशिप पेरिस 2023 में भारत की तरफ से प्रतिभाग कर रहे भरथना विकास खण्ड क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत साम्हों के नगला विधी निवासी अजीत सिंह यादव ने भाला फेंक 65.41 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर अपना दबदबा कायम करके भारत के नाम एक और गोल्ड मैडल जीतकर जनपद सहित गांव को गौरवान्वित किया है। फोन पर हुई वार्ता के दौरान एथलीट खिलाडी अजीत सिंह यादव ने बताया कि उक्त 10 दिवसीय प्रतियोगिता 8 जुलाई से 17 जुलाई तक सम्पन्न हुई। जिसमें उनका टूर्नामेण्ट 16 व 17 जुलाई को आयोजित किया गया। विदित हो कि खिलाडी अजीत सिंह यादव इससे पूर्व भी आठ गोल्ड मैडल जीतकर भारत के नाम कर चुके हैं। अजीत को पुनः गोल्ड मैडल मिलते ही उनके पैतृक गांव नगला विधी में पिता सुभाष चंद्र, माता पुष्पा देवी, दादा राजेंद्र सिंह, चाचा राजवीर सिंह, आशुतोष यादव, नीरज यादव शेरा, रवि कुमार सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने भी खुशी का इजहार करते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं।