धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले तीन सरगना गिरफ्तार

इटावा। आम जनमानस को फ्री पैन-कार्ड बनवाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर उनके आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्र लेकर फर्जी डीमेट खाता खोलकर ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। कब्जे से धोखाधड़ी कर अर्जित किये गये आधार कार्ड,पैन कार्ड,सिम कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रपत्र तथा धोखाधडी के लिए प्रयोग में लाये जा रहे कम्प्यूटर व लेपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण किये गये बरामद।

ठगी की घटनाओं के खुलासे हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत कल्ला बाग तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन चौकिंग की जा रही थी तभी आपराधिक सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति जिसके पास बैग में कुछ संदिग्ध सामान है अमृतपुर धाम के पास खड़ा है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके व्यक्ति को अमृतपुर धाम के सामने से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के बैग की तलाशी लेने पर बैग से अधिक संख्या में आधार एनरोलमेन्ट, अपडेट फार्म व अलग-अलग टेलीकॉम कम्पनी के मोबाइल सिम, पैन कार्ड, ब्लैंक चौक एवं अन्य प्रपत्र बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तांे मंे आशीष तोमर पुत्र राजकुमार सिंह तोमर निवासी ग्राम जगसौरा थाना जसवन्तनगर, स्वतन्त्र सिंह पुत्र डोरीलाल निवासी हिमाँयूपुर जनता आदर्श स्कूल के पास थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद, शशिकपूर पुत्र दुष्शासन सिंह राठौर निवासी मेन रोड हिमाँयूपुर नाले की पुलिया से आगे गली नं. 5 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद आदि है। पुलिस टीम मंे उपनिरीक्षक बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर, उ.नि. अरविन्द यादव, राजकुमार शर्मा, का. गजेन्द्र, विनोद, विनीत, अनामिका, चालक का. जुबैर रहे। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा 25,000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

 

Related Articles

Back to top button