साढ़े सात करोड़ से बनेगी ढकरा पुलिया, सपा विधायक ने लिया जायजा

चकरनगर, इटावा। तहसील क्षेत्र चकरनगर में लखना सिंडौस मुख्य सड़क मार्ग की क्षतिग्रस्त ढकरा पुलिया का साढ़े सात करोड़ की लागत से निर्माण कराया जाएगा। पुलिया के टेंडर की कार्रवाई शुरू कर दी गई। बारिश के रुकते ही पुलिया का कार्य शुरू किया जाएगा। इस पुलिया के निर्माण से क्षेत्रीय एक सैकड़ा गांव के लोगों को बड़ी समस्या से निजात मिलेगी।
समाजवादी पार्टी के भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम ने बुधवार को क्षतिग्रस्त ढकरा पुलिया का टीम के साथ जायजा लेते हुए बताया कि पुलिया का मुद्दा विधानसभा में उनके द्वारा उठाया गया था। जिसके बाद मौजूदा सरकार ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए साढ़े सात करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी। उक्त पुलिया निर्माण से क्षेत्र के एक सैकड़ा ही नहीं बल्कि एमपी व जालौन के जिले के कई गांव की जनता को आवागमन की असुविधा से निजात मिलेगी। बताते चलें कि उक्त पुलिया के बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त होने से पिछले तीन वर्ष से लोगों को बढ़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पिछले वर्ष तो बाढ़ का पानी पुलिया पर भरने के कारण एक सप्ताह लोगों का चकरनगर क्षेत्र में आवागमन बंद हो गया था। इस मौके पर विधायक के साथ जिला सचिव सतीश यादव, विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button