बच्चों व अभिभावकों ने देखा सीधा प्रसारण
ऊसराहार, इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के द्वारा डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खातों में धनराशि का प्रेषण किया गया।जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया।विकास खण्ड ताखा के ब्लॉक संसाधन केंद्र मामन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बीरेंद्र सिंह पटेल की अगुवाई में अभिभावकों व बच्चों को सीधा प्रसारण दिखाया गया। डीबीटी के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खातों में 1200 की धनराशि बुधवार को प्रेषित की गई।जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया।सभी अभिभावक इस धनराशि का उपभोग केवल बच्चों के लिए खर्च करेंगे।जिसमे दो यूनिफॉर्म के लिए 600 रूपये,एक स्वेटर के लिए 200 रुपए,एक जोड़ी जूता मोजा के लिए 175 रुपए,स्टेशनरी के लिए 100 रुपए जिसमें चार कॉपी दो पैन,दो पेंसिल, कटर,दो इरेजर खरीदने होगें।उच्च प्राथमिक विद्यालय अघीनी में राजकुमार,प्राथमिक विद्यालय कायमपुरा में सोनी राजावत, सरसईनावर में जेपी, अमथरी में विकास यादव समथर में अनिल दुबे की देखरेख सीधा प्रसारण दिखाया गया।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि डीबीटी के माध्यम से धनराशि उन्ही अभिभावकों के खातों में प्रेषित की गई जिनका खाता आधार से सीडेड है और बच्चों के पास आधार है तथा बच्चे परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे है।इसका कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दिया जा रहा है।सभी अभिभावक निर्धारित मानक के अनुसार इस धनराशि का उपभोग करें।इस मौके पर महेंद्र चौहान,शशांक सक्सेना,रूबी यादव,हरेंद्र सिंह समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।